भोपाल, इंदौर, सागर में टूटकर बरस रहे बादल; बिजली गिरने से 3 की मौत

मध्यप्रदेश में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। कई नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ जगह घरों में पानी भरने की भी खबर है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश कराने वाले तीन सिस्टम एक्टिव हैं। ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बना है। दक्षिणी झारखंड में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है। अरब सागर से भी नमी मिल रही है। इन तीनों वजह से अगले चार से पांच दिन भोपाल, इंदौर समेत दूसरे शहरों में अगले चार दिन बारिश होती रहेगी।

भोपाल, इंदौर और सागर में सुबह से तेज पानी गिर रहा है। रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। खंडवा, अशोकनगर, सागर, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन और ग्वालियर भी तर हो गए। भिंड के दबोह में बिजली गिरने से चमेली कुशवाहा (40) की मौत हो गई। टीकमगढ़ और दमोह में भी गाज गिरने से एक-एक मौत हुई है। सागर में घरों में 3-3 फीट तक पानी भर गया। कच्चे मकानों की दीवारें गिर गईं। बुरहानपुर के निंबोला में रविवार को 1 घंटे की बारिश में उतावली नदी में बाढ़ आने से निंबोला-खामला रोड की पुलिया डूब गई। पुलिया के दोनों तरफ 2 घंटे तक 100 से ज्यादा लोग फंसे रहे। पानी उतरने के बाद लोग यहां से निकल सके। इस रोड पर उतावली नदी की पुलिया सिर्फ चार फीट ऊंची है। ग्रामीणों ने बताया यह जंगल क्षेत्र है। रात में यहां फंसने पर जंगली जानवरों का खतरा रहता है।

मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में तेज बारिश हो सकती है। उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी और शहडोल में भारी बारिश के आसार हैं। प्रदेश के बाकी शहरों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।



आज इन इलाकों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल, रायसेन, सीहोर, खंडवा, सागर, दमोह, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है।

यहां अति बारिश का अलर्ट
बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में अति भारी बारिश हो सकती है।

देर रात तक यहां इतनी बारिश हुई
देर रात तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। सागर और खंडवा में करीब 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई। विदिशा, रीवा, खंडवा, नीमच, छिंदवाड़ा, भिंड, शहडोल, भोपाल, दमोह, राजगढ़, कटनी, रायसेन, गुना, रीवा, अशोक नगर, खजुराहो, बालाघाट, जबलपुर, नर्मदापुरम, गुना, धार, शिवपुरी, बड़वानी, बैतूल में अच्छी बारिश हुई।

बुरहानपुर के निंबोला में रविवार को 1 घंटे की बारिश में उतावली नदी में बाढ़ आ गई।

सागर में 1.5 घंटे में पौने तीन इंच बरसात
सागर में रविवार को 1.5 घंटे में ही पौने तीन इंच (66.8 मिमी) बारिश हो गई। यादव कॉलोनी, वैशालीनगर, तिरुपतिपुरम, द्वारका विहार, स्नेह नगर, बैंक कॉलोनी, बालक हिल व्यू, तहसीली समेत अन्य इलाकों में पानी लोगों के घरों में भर गया। राजघाट रोड पर किशोर न्यायालय के पास की बस्ती में भी पानी भर गया और कच्चे मकानों की दीवारें ढह गईं। JCB से कुछ निर्माणों को हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई।

सागर में रविवार को बादल टूटकर बरसे।

ट्रैक्टर बहा, ड्राइवर ने तैरकर बचाई जान
अशोकनगर में भी तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। इससे जिले के ईसागढ़ के सिरनी गांव में पुल पार कर रहा एक ट्रैक्टर नदी के तेज बहाव में बह गया। गांव का रहने वाला प्रताप कुशवाहा नदी के पार सोयाबीन की फसल बुआई करने गया था। उस दौरान तेज बारिश हो रही थी। वापस आया आया तो पुल पर पानी था, लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए उफनती नदी में ट्रैक्टर उतार दिया। जिससे वह नदी में बह गया। लोगों ने रस्सी बांधकर ट्रैक्टर को बहने से रोका। वहीं ड्राइवर ने जैसे तैसे तैरकर अपनी जान बचाई।

Post a Comment

और नया पुराने