पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का महज 36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए। अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे।
2018 के बाद ना ही शहजाद ने कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है और ना ही लिस्ट ए मैच। आखिरी बार वह फील्ड पर 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान उतरे थे। नॉर्दन (पाकिस्तान) बनाम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए उस मैच में शहजाद आजम राणा 4 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर एक विकेट लिया था।