कंपोजर ललित पंडित ने अपने करियर के ढाई दशक होने के अवसर पर मुंबई के षणमुखानंद हॉल मे हाल ही में ए कॉन्सर्ट आयोजित किया। इस कॉन्सर्ट में संगीतकार ललित पंडित ने बॉलीवुड के लेजेंड गायकों जैसे- उदित नारायण, अलका याग्निक , शान, साधना सरगम, विजयता पंडित और ममता शर्मा के साथ मिलकर अपनी सुपर हिट फिल्मों के गानों पर परफॉर्म किया । इस ख़ास कॉन्सर्ट का टाइटल एटरल हिट्स वंसमोर बाय ललित पंडित रखा गया।
ललित ने ऑर्गनाइज किया कॉन्सर्ट
ललित पंडित द्वारा ऑर्गनाइज किया गया ये कॉन्सर्ट बेहद शानदार था। अपने यादगार करियर के दौरान, ललित ने बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नामों और कुछ बेहतरीन गायकों और संगीतकारों के साथ मिलकर गाने तैयार किए हैं। यह कॉन्सर्ट उनके यादगार गानों को डेडिकेटेड था। अपने भाई जतिन पंडित से अलग होने के बाद लिलत मे 27 फिल्में बनाईं। कोविड से पहले 2020 में कंपोजर ने इस तरह का कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज किया था। हालांकि इस बार कॉन्सर्ट बेहद खास था। लोगों ने ललित के गाने को खूब एंजॉय किया।
लोगों को याद आए ललित के कंपोजिशन
मुंबई में लोगों को इस कॉन्सर्ट ने ललित पंडित के कंपोजीशन में गए पुराने गानों की याद दिला था। इतना ही नहीं कॉन्सर्ट में ललित के बेटे रोहांश और अबीर ने की परफॉर्मेंस ने भी सभी को सरप्राइज कर दिया। रोहांश ने मुझे रात दिन गाना गाया। बेटे की आवाज सुनकर ललित भावुक हो गए। वहीं ललित पंडित के दूसरे बेटे अबीर ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्ले किया, जिसे लोगों ने बेहद एप्रीशिएट किया।
कॉन्सर्ट में आए जावेद अख्तर
बॉलीवुड के फेमस लेखक जावेद अख्तर कॉन्सर्ट में बतौर चीफ गेस्ट नजर आए। जावेद अख्तर ने भी रोहांश के गाने की खूब तारीफ की। म्यूजिकल कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आयेशा झुलका और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी नज़र आए। यह कॉन्सर्ट ललित और यहां आई ऑडियंस के लिए बेहद यादगार रहा।