मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री तोमर एवं श्री सिंधिया और राज्य सरकार के मंत्रीगण के साथ की तैयारियों की समीक्षामुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के लिए 11 और 16 अक्टूबर ऐतिहासिक दिन बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को पवित्र नगरी उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” का लोकार्पण करेंगे। गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास में नए अध्याय के रूप में जुड़ने जा रहे लगभग 500 करोड़ रूपए लागत के अत्याधुनिक एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर और चंबल अंचल की प्रगति एवं विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में 16 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर प्रवास में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर एयरपोर्ट विस्तार के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, और सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कृति पुनरूत्थान कार्यक्रम में केदारनाथ, काशी और अयोध्या नगरी की तर्ज पर पवित्र नगरी उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक” को महाकाल के चरणों में समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल का भी चौतरफा विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एलीवेटेड रोड, वेस्टर्न बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी कड़ी में ग्वालियर को नए एवं अत्याधुनिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह यह सौगात देने 16 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-प्रतिनिधियों का आहवान किया कि सांस्कृतिक एवं अधो-संरचनागत विकास और प्रगति के आयामों की जानकारी जन-जन तक पहुँचे। इन दोनों कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ न केवल स्वयं शामिल हों बल्कि बड़ी संख्या में जन-मानस को भी भागीदार बनाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहाँ हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोच है कि मातृ-भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हो। उन्हीं की मंशा को मूर्त रूप देने के लिये मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में शुरू की जा रही है।
16 अक्टूबर को ऊँची उड़ान भरेगा ग्वालियर : केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 16 अक्टूबर को ग्वालियर ऊँची उड़ान भरने जा रहा है। इस दिन केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ग्वालियर को अत्याधुनिक एयर टर्मिनल की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। लेकिन यह प्रगति तभी सार्थक होगी, जब इसमें आम जनता की भागीदारी भी हो। अत: एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में आम जनता को भी शामिल कराने में सभी सहभागी बनें। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्रालय का दायित्व ग्वालियर के श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संभाल रहे हैं। इसका स्वाभाविक फायदा ग्वालियर को मिल रहा है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर अनुदान आधारित उड़ान योजना संचालित है, इससे अब आम आदमी भी बहुत कम खर्च पर हवाई सफर कर सकता है।
आधुनिकता के साथ ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत का समावेश भी होगा एयरपोर्ट में : केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मानना है कि जिस शहर में अत्याधुनिक विमान तल और अच्छी एयर कनेक्टिविटी होती है वहाँ स्वत: ही आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं। अत्याधुनिक एयरपोर्ट के निर्माण से ग्वालियर तेजी से देश के नक्शे पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि करीबन 500 करोड़ रूपए की लागत से होने जा रहे एयरपोर्ट के विस्तार में जहाँ एक ओर अत्याधुनिक एयर टर्मिनल का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर ग्वालियर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत की पहचान भी स्थापित होगी। श्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर से देश के बड़े शहर अब सीधी वायु सेवा से जुड़ गए हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम के लिए एडवांस एवं माइक्रो प्लानिंग करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा में कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें जिससे समारोह में आने वाले आम नागरिकों को कोई दिक्कत न हो। लोग समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें और समय से वापस अपने घर पहुँच जाएँ इस बात का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये डिटेल एडवांस एवं माइक्रो प्लानिंग करें।
संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में मेला ग्राउण्ड में होने वाले एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह की तैयारियों का भी अवलोकन किया। साथ में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।