मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्य-तिथि पर नमन किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. श्री प्यारेलाल जी खंडेलवाल की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। स्व. श्री खण्डेलवाल का जन्म 6 अप्रैल, 1929 को ग्राम चारमंडली ज़िला सीहोर में हुआ था। उन्होंने इन्दौर में क्रांतिकारियों और देश भक्तों के समूह, प्रजा मंडल द्वारा प्रकाशित गुप्त पर्चों का वितरण किया तथा माहेश्वरी विद्यालय इंदौर में विद्यार्थी आन्दोलन को अपना प्रखर नेतृत्व प्रदान किया। वन्दे-मातरम का नारा लगाने पर कठोर यातना और बेतों की सजा मिलने के बावजूद भी प्यारेलाल जी 'भारत माता' की आराधना में निरंतर समर्पित रहे। देश स्वतंत्र होने के बाद स्वतंत्र भारत की राजनीति को दिशा देने में भी श्री खंडेलवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनका अवसान 6 अक्टूबर 2009 को हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने