मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में रायसेन की उड़ान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ अशोक, कचनार और गूलर के पौधे लगाए। सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विवेक श्रीवास्तव ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। सचिव श्रीमती पूनम श्रीवास्तव तथा आयुष दुबे भी पौध-रोपण में शामिल हुए। सोसाइटी रायसेन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षा-रोपण और लगाए गए पौधों की निरंतर देखभाल को समर्पित है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2014 से सक्रिय है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अशोक, कचनार और गूलर के पौधे लगाए
masikpatrikaansarisamachar.blogspot.com
0