Bigg Boss 16 बिग बॉस के फिनाले से पहले घरवालों के असली रंग सामने आने लगे हैं। घर में हाल ही में शिव-ठाकरे ने निमृत को धोखा दिया था और अब दोनों की दोस्ती पूरी तरह से टूट चुकी है। नए प्रोमो में दोनों आपस में लड़ते दिखाई दिए।
Bigg Boss 16: कलर्स के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। घर में अभी भी 9 कंटेस्टेंट मौजूद है। फिनाले वीक में पहुंचने के बाद अब एक के बाद कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ रहे हैं।
हालांकि जो बात दर्शकों को सबसे ज्यादा हैरान कर रही है, वह ये है कि साजिद खान के जाते ही मंडली में फूट पड़ गई है। अब हाल ही में कैप्टेंसी के दावेदार शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया की दोस्ती में फिनाले से पहले ही दरार आ गई। इतना ही नहीं निमृत को कंटेस्टेंट ताना मारते हुए भी नजर आए कि आखिर उनकी आंखें खुल गई।
इस कंटेस्टेंट की वजह से हुई निमृत-शिव की लड़ाई
हाल ही में आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिव ठाकरे और सौंदर्या शर्मा आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सौंदर्या शिव और निमृत की दोस्ती पर निशाना साधते हुए नजर आती हैं। वह कहती है, 'अपनी दोस्ती को देखो, तुम्हारी भी कोई दोस्ती नहीं है'।
निमृत की तरफ इशारा करते हुए सौंदर्या कहती हैं,'आंखें खुल रही होंगी इसकी आज'। इस बात को सुनकर निमृत कुछ नहीं कहतीं, बल्कि अपना सिर नीचे झुका लेती हैं। इसके बाद शिव अपनी मंडली के साथ बैठकर निमृत से बात करते हैं।