मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में प्रवासी भारतीयों के साथ स्कीम नंबर 113 में बनाए गए ग्लोबल गार्डन में कपूर का पौधा लगाकर उद्यान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर ग्लोबल गार्डन का नामकरण "नमो ग्लोबल गार्डन" करने की घोषणा की। गार्डन में लगाए गए पौधों के ट्री-गार्ड की पट्टिका पर प्रवासी भारतीयों के साथ उनके देश और शहर के नाम भी अंकित है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सहभागिता करने आए प्रवासी भारतीयों के सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज यहाँ नमो ग्लोबल गार्डन में पौध-रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि पेड़ रहेंगे तो दुनिया रहेगी और हमारी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी से अपने जन्म-दिन, विवाह की वर्षगाँठ, माता-पिता की पुण्य-तिथि और अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के सम्मान एवं स्वागत के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को बधाई दी।