Top News

हॉक विमान खरीद मामले में CBI का एक्शन, रोल्स रॉयस और उसके निदेशक के खिलाफ दर्ज किया केस

सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर ब्रिटिश एयरोस्पेस कंपनी रॉल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने हॉक एडवांस जेट ट्रेनर विमान की खरीद के मामले में ये कार्रवाई की है।
हॉक विमान खरीद मामले में CBI का एक्शन, रोल्स रॉयस और उसके निदेशक के खिलाफ दर्ज किया केस


नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर ब्रिटिश एयरोस्पेस कंपनी रॉल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि सीबीआई केस दर्ज करने के बाद कंपनी से जुड़े इन लोगों को जल्द ही नोटिस जारी कर पूछताछ कर सकती है।

रोल्स रॉयस और उसके निदेशक के खिलाफ केस दर्ज

सीबीआई ने बताया कि ब्रिटिश एयरोस्पेस कंपनी रॉल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और निदेशक टिम जोन्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा सुधीर चौधरी और भानु चौधरी समेत अन्य अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
हॉक एडवांस जेट ट्रेनर विमान की खरीद मामले में की कार्रवाई

सीबीआई ने हॉक एडवांस जेट ट्रेनर विमान की खरीद के मामले में ये कार्रवाई की है। सीबीआई ने बताया कि अज्ञात कर्मचारियों ने अपने सरकारी पदों का दुरुपयोग किया और मैसर्स हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा 42 अतिरिक्त विमानों के लाइसेंस निर्माण की अनुमति दी। साथ ही उन्होंने 734.21 मिलियन के लिए कुल 24 हॉक 115 एडवांस जेट ट्रेनर (AJT) विमान की खरीद की।

Post a Comment

और नया पुराने