आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे गुरूवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन में शामिल हुए। 18 और 19 मई को चलने वाले दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड के आयुष मंत्रियों सहित विभिन्न राज्यों के आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय आयुष मिशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयुष दवाओं की बेहतर आपूर्ति, आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का उन्नयन, आयुष क्षेत्र में अनुसंधान और क्षमता निर्माण इत्यादि पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, जिससे शासन और हितधारकों के बीच बेहतर तालमेल का मार्ग प्रशस्त हो सके।