Top News

पटना में स्वतंत्रता संग्राम ट्रेन पर हमला, शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने फेंके पत्थर; कई जख्मी

झांसी से हावड़ा जा रही स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के टॉयलेट में छिपकर दो तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे थे। दोनों ने टॉयलेट को अंदर से लॉक कर लिया था जिससे यात्री परेशान थे। दोनों को छुड़ाने के लिए पटना में उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।

पटना में स्वतंत्रता संग्राम ट्रेन पर हमला, शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने फेंके पत्थर; कई जख्मी


पटना, जागरण संवाददाता। पटना के ब्लॉक चौराहा के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले सौ से अधिक उपद्रवियों ने शनिवार सुबह झांसी से कोलकाता जा रही 22198 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के दो डिब्बों के टॉयलेट में शराब की खेप लेकर दो तस्कर जा रहे थे।

इन्हीं को छुड़ाने को लिए उपद्रवियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने टॉयलेट को अंदर से लॉक कर लिया था। काफी देर से यात्री टॉयलेट का दरवाजा न खुलने से परेशान थे। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम को दी।

आरपीएफ के जवानों ने टॉयलेट का दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन तस्करों ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसके ट्रेन में हड़कंप मच गया। टॉयलेट में अपराधियों के छिपे होने की आशंका के बीच यात्री दहशत में आ गए।हो-हंगामें के बीच ट्रेन पटना के ब्लॉक चौराहा के पास पहुंची ही थी कि झोपड़पट्टी में रहने वाले असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।

पथराव में ट्रेन के कई बोगियों का शीशा टूटा है। कुछ यात्रियों को चोटें भी आई है। आरपीएफ के जवान सभी बोगियों को लॉक कर रहे हैं ताकि लूटपाट न हो। आरपीएफ की तरफ से पटना जंक्शन से काफी संख्या में फोर्स भेजा गया है। रेल पुलिस के साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। आधे घंटे से हंगामा चल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने