Top News

'सभी सांसद अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा करें दान', वरुण गांधी की ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों के लिए अपील

Odisha Train Accident उड़ीशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई है। हादसे को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने साधी सांसदों से खास अपील करते हुए अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा दान करने को कहा है।
Odisha Train Accident वरुण गांधी की सांसदों से अपील।

HighLightsउड़ीशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे पर वरुण गांधी ने जताया शोक।
वरुण गांधी ने साथी सांसदों से अपनी सैलरी दान देने की अपील की।
हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत।
 Odisha Train Accident उड़ीशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पीएम मोदी भी दुर्घटना स्थल पहुंच गए हैं। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी रेल दुर्घटना पर शोक जताते हुए इसे हृदय विदारक बताया है। वरुण ने इसी के साथ अपने साथी सांसदों से एक बड़ी अपील भी की है।

तनख्वाह का एक हिस्सा दान करें सांसद

भाजपा सांसद ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा-

जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।
पीएम मोदी पहुंचे ओडिशा

रेल हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पीएम मोदी ओडिशा पहुंच गए हैं। पीएम मोदी बालेश्वर स्थित जिला मुख्य अस्पताल में रेल दुर्घटना के घायलों व उनके स्वजनों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद अस्पताल परिसर में ही 4.30 बजे दुर्घटना के संबंध में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
अब तक 261 लोगों की गई जान

ओडिशा के बालेश्वर जिले में बीती रात तीन ट्रेन के टकराने से भीषण हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम सात बजे के करीब हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 280 लोगों की मौत हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने