Top News

OTT पर ब्लॉकबस्टर हुई मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है', अब बनाया यह नया रिकॉर्ड

Sirf Ek Badaa Kaafi Hai Record मनोज बाजपेयी की फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन से ली गयी है और एक बेहद हाइप्रोफाइल केस पर आधारित है। फिल्म में मनोज ने वकील का किरदार निभाया है जो एक बच्ची को न्याय दिलवाने के लिए जी-जान लगा देता है।


HighLightsजी5 पर रिलीज हुई थी सिर्फ एक बंदा काफी है
मनोज बाजपेयी ने निभायी है वकील की भूमिका
सच्ची घटना से प्रेरित है मनोज की फिल्म

नई दिल्ली, जेएनएन। मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को जमकर तालियां मिल रही हैं और मनोज बाजपेयी को अभिनय के लिए तारीफें। अब फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सिर्फ एक बंदा है ने ओटीटी पर 400 मिलियन व्यूइंग मिनट हासिल कर लिये हैं।

'सिर्फ एक बंदा काफी है' जी5 पर 23 मई को रिलीज हुई थी और आते ही छा गयी थी। सोशल मीडिया में फिल्म के विषय और मनोज को खूब सराहा गया। फिल्म प्लेटफॉर्म पर सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी थी। रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये सिलसिला जारी है।

सिर्फ एक बंदा... की कहानी किस घटना से प्रेरित है?

अपूर्व सिंह काकी निर्देशित 'सिर्फ एक बंदा है' कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर है। फिल्म की कहानी जोधपुर में दिखायी गयी है और एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक बेहद पॉवरफुल कथावाचक और संत पर एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा था। कथावाचक को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।



मनोज बाजपेयी ने वकील पीसी सोलंकी का किरदार निभाया है, जो बच्ची की तरफ से लड़ते हैं और कथावाचक को उसके अंजाम तक पहुंचाते हैं। इस क्रम में पीसी सोलंकी को कई दिग्गज वकीलों का सामने करना पड़ता है। मगर, सोलंकी के तर्कों के आगे किसी के एक नहीं चलती।
सिनेमाघरों में कब रिलीज हुई सिर्फ एक बंदा काफी है?

'सिर्फ एक बंदा काफी है' की लोकप्रियता को देखते हुए इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया है। यह पहली भारतीय फिल्म है, जो ओटीटी के बाद थिएटर्स में पहुंची हो। फिल्म ओटीटी पर तेलुगु भाषा में भी स्ट्रीम कर दी गयी है।


इन फिल्मों ने भी बनाये व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

अन्य प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो यामी गौतम और सनी कौशल अभिनीत 'चोर निकल के भागा' अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर आयी थी और मोस्ट व्यूड फिल्म बनी थी। रिलीज के दो हफ्तों में फिल्म को 29 मिलियन आवर्स मिले थे।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' भी ओटीटी की सफल फिल्मों में शामिल है। ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह 2022 की सबसे अधिक देखी गयी फिल्म थी।

Post a Comment

और नया पुराने