भारत ए बनाम पाकिस्तान ए - फोटो : BCCI/Twitter
खास बातेंIndia A vs Pakistan A Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। उसने पाकिस्तान ए को कोलंबो में आठ विकेट से हराया। यश ढुल की कप्तानी में भारत ए की युवा टीम लगातार छठे मैच में जीती है। भारत ने ग्रुप राउंड में इससे पहले यूएई और नेपाल को हराया था।
लाइव अपडेट
08:32 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: भारत की शानदार जीतभारत ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप बी में लगातार तीसरी जीत हासिल की। वह ग्रुप दौर में एक भी मैच नहीं हारा। टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। उसके तीन मैच में छह अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा है। उसके तीन मैच में अब चार अंक हैं। ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर दो अंक के साथ नेपाल है। वहीं, यूएई की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। 21 जुलाई को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम उसी दिन श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम 48 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 36.4 ओवर में दो विकेट पर 210 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया। वह 110 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे। सुदर्शन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। निकिन जोस ने 64 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने सात चौके लगाए। अभिषेक शर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान यश ढुल 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ने एक-एक विकेट लिए।
राजवर्धन हंगरगेकर ने लिए पांच विकेट
इससे पहले पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। हंगरगेकर ने अपने आठवें ओवर में पहले मोहम्मद वसीम जूनियर को आउट किया। उन्होंने सात गेंद में आठ रन बनाए। निकिन जोस ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद हंगरगेकर ने दहानी को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। दहानी ने चार रन बनाए। दहानी को आउट करने के साथ ही हंगरगेकर ने मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए और पाकिस्तान की टीम को दो ओवर रहते समेट दिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 48 रन कासिम अकरम ने बनाए। शाहिबजादा ने 35 रन का योगदान दिया। अंत में मुबासिर ने 28 और मेहरान ने 25 रन बनाए। भारत के लिए हंगरगेकर के पांच विकेट के अलावा मानव सुथर ने तीन विकेट लिए। रियान पराग और निशांत सिंधू को एक-एक विकेट मिला।
07:58 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: भारत को लगा दूसरा झटकाभारत को दूसरा झटका निकिन जोस के रूप में लगा। टीम इंडिया ने 31 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 91 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान यश ढुल को अभी अपना खाता खोलना है। निकिन जोस 64 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। मेहरान मुमताज की गेंद पर मोहम्मद हारिस ने उन्हें स्टंप किया।
06:48 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: अभिषेक शर्मा हुए आउटभारत-ए को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। उ्हें मुबासिर खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अभिषेक ने 28 गेंद पर 20 रन बनाए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। भारत ए ने 13 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 39 और निकिन जोस दो रन बनाकर नाबाद हैं।
06:09 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: भारत की अच्छी शुरुआतभारत-ए के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान-ए के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। 206 रन के लक्ष्य के सामने साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने तीन ओवर में पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर ली है। अभिषेक 12 और सुदर्शन 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
05:31 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान की टीम 205 रन पर सिमटीपाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 205 रन पर सिमट गई है। राजवर्धन हंगरगेकर ने इस मैच में दूसरी बार एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी 48 ओवर में ही खत्म कर दी। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। हंगरगेकर ने अपने आठवें ओवर में पहले मोहम्मद वसीम जूनियर को आउट किया। उन्होंने सात गेंद में आठ रन बनाए। निकिन जोस ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद हंगरगेकर ने दहानी को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। दहानी ने चार रन बनाए। दहानी को आउट करने के साथ ही हंगरगेकर ने मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए और पाकिस्तान की टीम को दो ओवर रहते समेट दिया।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 48 रन कासिम अकरम ने बनाए। शाहिबजादा ने 35 रन का योगदान दिया। अंत में मुबासिर ने 28 और मेहरान ने 25 रन बनाए। भारत के लिए हंगरगेकर के पांच विकेट के अलावा मानव सुथर ने तीन विकेट लिए। रियान पराग और निशांत सिंधू को एक-एक विकेट मिला।
05:18 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: हंगरगेकर ने तीसरा विकेट झटका191 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा है। राजवर्धन हंगरगेकर ने कासिम अकरम को 48 रन के स्कोर पर आउट किया। इस मैच में यह उनकी तीसरी सफलता है।
04:48 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान का स्कोर 150 रन के पारसात विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। कासिम अकरम के साथ मेहरान मुमताज क्रीज पर हैं। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिलहाल पाकिस्तान की कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की है। 42 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 161 रन है।
04:45 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा148 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा है। निशांत सिंधु ने मुबासिर खान को विकेटों के सामने फंसाया। उन्होंने 38 गेंद में 28 रन बनाए। अब मुमताज और अकरम क्रीज पर हैं।
04:10 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पारछह विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। कासिम अकरम और मुबासिर खान क्रीज पर हैं। दोनों संभलकर खेल रहे हैं और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 110 रन है।
04:07 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: मानव को तीसरी सफलता95 रन पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा है। मानव सूथर मोहम्मद हैरिस को यश ढुल के हाथों कैच कराया। हैरिस ने 13 गेंद में 14 रन बनाए। इस मैच में यह मानव की तीसरी सफलता है। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान का मध्यक्रम धराशायी हो गया है और पाकिस्तान के लिए अच्छे स्कोर तक पहुंचना मुश्किल होगा।
03:46 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाए78 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। मानव सूथर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कमरान गुलाम को ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कराया। गुलाम ने 31 गेंद में 15 रन बनाए। इसके बाद मानव ने हसीबुल्ला को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 55 गेंद में 27 रन बनाए। एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने से पाकिस्तान की टीम मुश्किल में आ गई है। मोहम्मद हारिस और कासिम अकरम क्रीज पर हैं। 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 87 रन है।
03:07 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा45 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा है। रियान पराग ने शाहिबजादा फरहान को आउट किया है। शाहिबजादा ने 36 गेंद में आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाए। पराग की गेंद पर नीतीश रेड्डी ने उनका कैच पकड़ा। अब हसीबुल्ला खान के साथ कामरान गुलाम क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन है।
02:56 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 40/2पाकिस्तान ए की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 40 रन बनाए हैं। कप्तान सैम अय्यूब और यूसुफ खाता खोले बिना हंगरगेकर के एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद से शाहिबजादा और हसीबुल्ला ने पाकिस्तान की पारी संभाली है। दोनों अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाल रहे हैं।
02:25 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: हंगरगेकर ने एक ओवर में दो विकेट लिएराजवर्धन हंगरगेकर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट में ढकेल दिया है। सैम अय्यूब के बाद उन्होंने युसुफ को भी ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। युसुफ भी अपना खाता नहीं खोल सके। अब शाहिबजादा के साथ हसीबुल्ला क्रीज पर हैं।
02:21 PM, 19-JUL-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तानी कप्तान खाता खोले बिना आउटपाकिस्तान के कप्तान सैम अय्यूब खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया, लेकिन कोई रन नहीं बना सके। राजवर्धन हंगरगेकर ने उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। अब शाहिबजादा फरहान के साथ ओमैर यूसुफ क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर नौ रन है।