मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बरगद, जामुन, महुआ और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सोशल मीडिया प्रतिनिधि सर्वश्री शैतान सिंह पटेल, वजेराम पटेल, प्रकाश भाऊ उईके, सदस्य जिला पंचायत मंडला श्री जगत मरावी, प्रोफेसर श्री अनिल पाण्डे, श्री महेन्द्र चौहान और डॉ. अरुणा चौहान एवं सामाजिक कार्य डॉ. मुकेश तिलगाम ने पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ शिवा भवरे, आशीष, नेहा और नितिन ने अपने जन्म-दिन पर पौधे लगाए। उनके साथ आए परिवार के सदस्यगण कमला, हेमंत, आदित्य जैन, रितिक खटीक, युवराज पटेरिया और गणपत खटीक ने पौध-रोपण किया। आईसीएसआई कम्पनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, सर्वश्री योगेश खाकरे, पी.के.राय, अमित कुमार जैन एवं प्रदीप मुट्रेजा ने पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण में जनसंपर्क महाक्विज- जल जीवन मिशन के विजेता सर्वश्री बालू सिंह पवार राजगढ़, नीलेश मिश्रा बड़वानी, दिव्य प्रकाश तिवारी सतना, अनुराग दुबे टीकमगढ़ और दिनेश चौधरी भोपाल भी शामिल हुए।