मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सीहोर जिले के ग्राम बायां में आगमन पर नागरिकों ने पुष्प-वर्षा तथा फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। ढोल-तासे के साथ बायां में निकली जनदर्शन यात्रा में कई मंचों से पुष्प-मालाओं तथा पुष्प-वर्षा से मुख्यमंत्री का स्वागत करने को बड़ी संख्या में नागरिक आतुर रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी नागरिकों का अभिवादन किया। जन-दर्शन के दौरान वे कई बार कार से उतर कर नागरिकों द्वारा लगाए गए मंचों पर पहुँचे और उनका अभिनंदन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनो-पत्रों को भी लिया और शीघ्र निराकरण का आश्वस्त दिया।
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का ग्राम की सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्थाओं, समाजसेवियों, व्यापारिक संगठनों तथा अनेक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। जन-दर्शन में मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री रमाकांत भार्गव, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, श्री रवि मालवीय, भैरून्दा नगर परिषद अध्यक्ष श्री मारूति शिशिर सहित अनेक जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।