किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा की ग्राम पंचायत मसनगाँव एवं गांगला में 2 भूमि-पूजन और 3 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने फोकटपुरा में 11 लाख रूपये की राशि के आँगनवाड़ी भवन निर्माण और छत-चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।
मंत्री श्री पटेल ने मसनगाँव एवं गांगला में 13 लाख रूपये के 3 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर, नंदी मोहल्ले में घाट निर्माण और ग्राम गांगला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया।