Top News

 हर खेत में पहुँचेगा पानी, लहरायेंगी फसलें, आयेगी समृद्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान


प्रधानमंत्री श्री मोदी का "पर ड्रॉप मोर क्रॉप का सपना साकार होगा
माँ-बहन-बेटी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना हमारा संकल्प
आगर में बनाया जायेगा भगवान बैजनाथ महालोक
प्रदेश में विकास के साथ ईश-भक्ति भी
संत रविदास की कल्पना के अनुरूप चल रही है प्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री श्री चौहान आगर-मालवा में विकास पर्व में शामिल हुए
1306 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित






मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आज आगर-मालवा में 1200 करोड़ रूपये से अधिक की लागत की कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली के प्रथम चरण के कार्य का लोकार्पण किया गया है। इससे 146 गाँव के खेतों में पाइप लाइन से पानी पहुँचाया जायेगा। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर खेत में पानी पहुँचे। इससे किसानों की फसलें लहरायेंगी और समृद्धि आयेगी। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का "पर ड्रॉप मोर क्रॉप'' का सपना साकार होगा।


आगर-मालवा
कुण्डालिया वृहद सिंचाई परियोजना


नदी

काली सिंध


जिला

आगर-मालवा/ राजगढ़


कुल लागत

4614.73 करोड़ (प्रथम चरण 1200.70 करोड़)


सिंचाई

कुल 1,39,599 हेक्टेयर, आगर में 63,548 हेक्टेयर


लाभांवित ग्राम

146 ग्राम


बांध का कार्य दिनांक 14 दिसम्बर 2018 को भौतिक रूप से पूर्ण हो चुका है।


नहर का कार्य प्रचलित।


योजना में प्रेशराईज्ड सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में पंपहाउस तथा पाइप लाइन बिछाने का 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।




मुख्यमंत्री श्री चौहान आज आगर-मालवा में विकास पर्व के अंतर्गत लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने आज वहाँ पहुँची संत रविदास यात्रा का स्वागत और संतों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1306 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम कन्या-पूजन से शुरू हुआ।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ-बहन-बेटियों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना हमारा संकल्प है। बहनों के कल्याण और सम्मान के लिये प्रदेश में कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह/निकाह, संबल जैसी योजनाओं के बाद अब लाड़ली बहना योजना महिलाओं को मजबूती देगी और आत्म-सम्मान भी बढ़ायेगी। स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण जैसे कार्यों से आज बहनें ग्रामों और नगरों में शासन चला रही हैं। लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह तक की जायेगी। महिला कल्याण योजनाओं के मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिये लाड़ली बहना सेना बनाई गई है। बेटियों के प्रति दुराचार करने वालों को फाँसी के फंदे पर लटकाया जाता है और उनके घर भी तोड़े जाते हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तेज गति से विकास के साथ ईश-भक्ति में भी हम पीछे नहीं हैं। सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल, बाँध, बिजली, पानी जैसे विकास के कार्यों के साथ ही प्रदेश के धार्मिक स्थलों का विकास भी किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर, काशी कॉरिडोर, महाकाल महालोक जैसे ही अब आगर-मालवा में श्री बैजनाथ महालोक बनाया जायेगा।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास ने कहा था कि ऐसा राज होना चाहिये, जहाँ सभी समान हों और सभी को भरपेट भोजन मिले। मध्यप्रदेश में उनकी कल्पना के अनुरूप ही सरकार चल रही है। हर व्यक्ति के कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। गरीबों को नि:शुल्क अनाज, पक्के मकान, स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुरानी सरकार ने बहुत-सी कल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दीं। हमारी सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को फसल ऋण, विशेष पोषण-आहार भत्ता, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप, प्रसूति सहायता, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह, तीर्थ-दर्शन योजनाएँ पुन: प्रारंभ की हैं। बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्राएँ कराई जा रही हैं। किसान जो डिफाल्टर हो गये थे, उनके ब्याज की राशि भरी गई है। छोटे किसानों को प्रतिवर्ष अब 12 हजार रूपये की किसान सम्मान निधि दी जा रही है।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, आगे 50 हजार और सरकारी पदों पर भर्ती होगी। स्व-रोजगार योजनाओं में सरकार अपनी गारंटी पर ऋण एवं ब्याज अनुदान दे रही है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में हुनर सीखने के साथ ही प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये मानदेय दिया जा रहा है।



भगवान श्री बैजनाथ की पूजा-अर्चना



मुख्यमंत्री श्री चौहान सबसे पहले आगर-मालवा स्थित भगवान श्री बैजनाथ मंदिर पहुँचे और भगवान श्री बैजनाथ की पूजा-अर्चना तथा अभिषेक कर प्रदेश की प्रगति एवं जनता के कल्याण की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री ने बैजनाथ मंदिर में 18 करोड़ 90 लाख रूपये के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि-पूजन भी किया।



जल संसाधन, मछुआ-कल्याण तथा मत्स्य-विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक श्री विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नीबाई चौहान, पूर्व विधायक श्री गोपाल परमार, श्री लालजीराम मालवीय, श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री बद्रीलाल सोनी, श्री चिंतामन राठौर, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों समेत विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।





विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन


लोकार्पण

लागत (करोड़ में)

भूमि-पूजन

लागत (करोड़ में)


कुण्डालिया बाँई तट प्रेशराईज्ड पाईप सिंचाई प्रणाली चरण-एक का कार्य

1200.70

बाबा बैजनाथ मंदिर के समीप सामुदायिक एवं जन-उपयोगी सुविधाओं का विकास

18.90


आमलीखुरा तालाब

3.49

अमृत 2.0 योजना में समस्त वार्डों में निर्माण कार्य

11.30


भादवा तालाब

8.06

अमृत 2.0 योजना में मोती सागर तालाब का उन्नयन कार्य

0.95


बरौठी कलाँ बैराज

8.79

स्लैबकन्वर्ट निर्माण कार्य भीमा खेड़ी मार्ग पर ग्राम पिपलिया जफर, बडौद

1.73


रायलती बैराज

6.26

स्टॉपडेम ग्राम खेरिया

1.97


मालनवास से खेजड़ी मार्ग

2.86

बीटी रोड बजाना से बजाना का खेड़ा

1.60


एसडीआरएफ योजना नाला निर्माण

1.03

स्टॉप डेम ग्राम आकड़ी नाला ग्राम वराह

1.98


मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक उन्नयन कार्य

0.29

स्टॉप डेम ग्राम विनायगा आगर

1.51


उप स्वास्थ्य केन्द्र बाजना

0.49

तालाब निर्माण लाहोरिया नाला देवली बडौद

1.54


सुसनेर बड़ौद से पिपलिया नानकार रोड

9.70

स्लेबकन्वर्ट निर्माण कार्य सारसी से उमरिया ग्राम उमरिया जनपद बडौद

0.95


मथुराखेड़ी से कोलूखेड़ी

1.37

स्लेबकन्वर्ट निर्माण कार्य ग्राम पांचारूडी जनपद आगर

1.24


इंदौर कोटा रोड से सेमतखेड़ी पुल

1.25

इंदौर कोटा मार्ग से लोलकी वाया बढ़िया का खेड़ा मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4.90 किमी

3.51


आगर-सारंगपुर रोड से देहरीपाल गोन्दमऊ

1.10

कोहडिया से रिन्डोली मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2.30 कि.मी

धान्याखेड़ी से सुरजनी


बडागांव से कडुला मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4.72 कि.मी

बुढाडुंगर से भावानीपुर

ग्राम जमुनिया ब्लॉक बड़ौद में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं आवास-गृहों का निर्माण

ग्राम मोड़ी ब्लॉक सुसनेर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं 1 जी एवं 1 एच टाईप आवास गृह का निर्माण कार्य



महायोग

Post a Comment

और नया पुराने