Top News

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, गूलर और सप्तपर्णी के पौधे रोपे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, गूलर और सप्तपर्णी के पौधे रोपे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में आज पीपल, गूलर और सप्तपर्णी के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री ब्रजेश किरार, श्री नवल सिंह, श्री नितिन, श्री गौरव, श्री हाकम सोनी, श्री शैलेन्द्र, श्री अभिषेक, श्री यशवंत पवार, श्री महेश, श्री संजू और श्री रामकुमार ने भी पौध-रोपण किया। इसके अलावा सुरक्षा अधिकारी श्री नीलेश, श्री निखित मिश्र और परिजन ने भी पौध-रोपण में हिस्सा लिया।

Post a Comment

और नया पुराने