Top News

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह अब 14 जुलाई को कृषि उपज मंडी परिसर तेन्दूखेड़ा में संपन्न होगा

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह अब 14 जुलाई को कृषि उपज मंडी परिसर तेन्दूखेड़ा में संपन्न होगा

    सीईओ जिला पंचायत एवं प्र. उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अर्पित वर्मा ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन अब 14 जुलाई 2024 को कृषि उपज मंडी परिसर तेंदूखेड़ा में किया जायेगा। पूर्व में यह तिथि 09 जुलाई निर्धारित की गई थी।

            सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के सबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा से कहा है संशोधित तिथि 14 जुलाई 2024 को कृषि उपज मंडी परिसर तेंदूखेड़ा में सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जाये। उक्त आयोजन में योजना के नियमों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अनियमितता तथा आयोजन में सम्मलित होने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

            उन्होंने कहा आयोजन में मान. मंत्री एवं जनप्रतिनिधि के साथ ही सम्मानीय व्यक्तियों को आपकी निकाय स्तर के आयोजन में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

Post a Comment

और नया पुराने