Top News

टीकमगढ पुलिस ने किया जनचेतना शिविरों का आयोजन शिविरों में नशा मुक्ति से किया गया जागरूक

टीकमगढ पुलिस ने किया जनचेतना शिविरों का आयोजन शिविरों में नशा मुक्ति से किया गया जागरूक

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनु. अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं अनु. अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस ने जिले के समस्त थाना,चौकी क्षेत्रांतर्गत कुल 23 स्थानों पर जन चेतना शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सरपंच, पार्षद, महिलाएं, बच्चे सहित लगभग1 500 लोग शामिल हुए।
शिविरों में पुलिस विभाग के आधिकारियों द्वारा जनसमूह से संवाद के दौरान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताकर नशे से लोगों पर पढ़ने वाले मानसिक, शारीरिक तथा सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराकर, अपराधों के बढ़ने में नशे की भूमिका के बारे में बताया गया तथा लोगों से नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को नशे से दूर करने हेतु, क्षेत्र में चल रही नशे की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके साथ-साथ जनसंवाद में बताया गया कि सभी व्यक्ति समान हैं हमें जाति, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव न कर आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए साथ ही परस्पर सहयोगात्मक आचरण रखना चाहिए जिससे सम्पूर्ण मानव जगत एक साथ प्रगति कर सकेगा। साइबर संबंधी घटना घटित होने पर क्या करना चाहिए इस सम्बंध में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया गया। साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई डिजिटल वॉलेट के सुरक्षित उपयोग से सजग किया। वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के संकल्प को पूर्ण करने के उद्देश्य से एकत्रित जन समूह को यातायात संबंधी नियमों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही साथ गुड सेमीरिटन योजना, गोल्डन आवर्स, डिजिटल लॉकर आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
शिविरों में बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों तथा उनसे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें गुड टच, बेड टच’’ के बारे में बताया गया। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण एवं इनसे होने वाले मनोदैहिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने हेतु समझाईश दी गई। लोगों से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जन मानस को आश्वस्त किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने