अब इंदौर और भोपाल में भी होगी जी-20 देशों की बैठक


मप्र सरकार ने जी-20 देशों की इंदौर-भोपाल में संभावित बैठकों के लिए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में आवभगत, आवास और सुरक्षा कमेटी का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक अगले वर्ष भारत में होगी। इस सिलसिले में 1 दिसंबर-2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक पूरे देश में 190 बैठकें होने वाली हैं। इसी अवधि में इंदौर-भोपाल में भी यह बैठकें होंगी।

इन बैठकों में क्या विषय होंगे? कौन-कौन शामिल होगा? सरकार इसकी जानकारी अतिथियों के यात्रा संबंधी अनुमोदन मिलने के बाद देगी। मुख्य सचिव के साथ इस समिति में एसीएस (सामान्य प्रशासन), एसीएस (गृह), प्रमुख सचिव (उद्योग) और सीईओ (अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल) होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने