जब से यह कंपनी ने शेयर मार्केट में उतरी है उसके लिए समय अच्छा नहीं बीता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल को LIC के स्टाॅक पर भरोसा है। यही वजह कि फर्म ने 830 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy टैग भी दिया है।
इंश्योरेंस सेक्टर में आज भी एलआईसी (LIC Share Price) ने अपनी बादशाहत को कायम रखी है। इसकी बड़ी वजह LIC पर लोगों का सालों का विश्वास है। इसी कारण ढेर सारे प्राइवेट प्लेयर्स आने के बाद भी इस सेक्टर में एलआईसी इस सेक्टर में लीडर बनी हुई है। हालांकि, जब से यह कंपनी शेयर मार्केट में उतरी है उसके लिए समय अच्छा नहीं बीता है। लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है ब्रोकरेज का भरोसा LIC के स्टाॅक पर बना हुआ है। यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे 'Buy' टैग दिया है।
830 रुपये का लेवल तक जाएगा LIC का स्टाॅक
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल को एलआईसी के स्टाॅक पर भरोसा है। यही वजह कि फर्म ने 830 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy टैग भी दिया है। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि कंपनी LIC का स्टाॅक लगभग 10% CAGR डिलीवर करेगा।साथ ही नए बिजनेस का मार्जिन भी 13.6% के साथ सुधर सकता है। ब्रोकरेज अपने नोट्स में लिखते हैं, 'LIC के लिए एन्युटी सेग्मेंट में बड़ी बढ़त है। जिसका उसे फायदा मिलता है। हालांकि, प्राइवेट प्लेयर्स भी इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।'
लिस्ट होने के बाद से ही LIC के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। कंपनी का स्टाॅक मौजूदा समय में प्राइस बैंड से 34% नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि पिछ्ले पांच दिनों के दौरान BSE में स्टॉक की 659 रुयसे बढ़कर 707.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 7.03% की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। वहीं, बीते एक महीने की बात करें तो स्टाॅक का भाव 9.18% टूट गया है।
इंश्योरेंस सेक्टर में आज भी एलआईसी (LIC Share Price) ने अपनी बादशाहत को कायम रखी है। इसकी बड़ी वजह LIC पर लोगों का सालों का विश्वास है। इसी कारण ढेर सारे प्राइवेट प्लेयर्स आने के बाद भी इस सेक्टर में एलआईसी इस सेक्टर में लीडर बनी हुई है। हालांकि, जब से यह कंपनी शेयर मार्केट में उतरी है उसके लिए समय अच्छा नहीं बीता है। लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है ब्रोकरेज का भरोसा LIC के स्टाॅक पर बना हुआ है। यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे 'Buy' टैग दिया है।
830 रुपये का लेवल तक जाएगा LIC का स्टाॅक
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल को एलआईसी के स्टाॅक पर भरोसा है। यही वजह कि फर्म ने 830 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy टैग भी दिया है। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि कंपनी LIC का स्टाॅक लगभग 10% CAGR डिलीवर करेगा।साथ ही नए बिजनेस का मार्जिन भी 13.6% के साथ सुधर सकता है। ब्रोकरेज अपने नोट्स में लिखते हैं, 'LIC के लिए एन्युटी सेग्मेंट में बड़ी बढ़त है। जिसका उसे फायदा मिलता है। हालांकि, प्राइवेट प्लेयर्स भी इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।'
लिस्ट होने के बाद से ही LIC के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। कंपनी का स्टाॅक मौजूदा समय में प्राइस बैंड से 34% नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि पिछ्ले पांच दिनों के दौरान BSE में स्टॉक की 659 रुयसे बढ़कर 707.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 7.03% की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। वहीं, बीते एक महीने की बात करें तो स्टाॅक का भाव 9.18% टूट गया है।