प्रशिक्षण के बाद मिला शत्-प्रतिशत रोजगार

मशीन ऑपरेटर

सिपेट रायपुर में युवाओं को मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट-प्लास्टिक प्रोसेसिंग कोर्स में 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत्-प्रतिशत रोजगार भी प्रदान किया गया। इसमें मेसर्स एम.आर.एफ. लिमिटेड, गुजरात, मेसर्स टाइमेक्स ग्रुप प्रा.लि. नोएडा एवं मेसर्स रोन्च पॉलिमर्स प्रा. लिमिटेड, पुणे में नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गए।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य से अनुसूचित जाति के एवं विकास निगम द्वारा केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर मंे आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रायोजित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिपेट रायपुर में 03 माह का मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोेजगार प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की सचिव श्रीमती गायत्री नेताम के आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्रीमती नेताम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम सिपेट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंनेे अनुरोध किया कि सिपेट में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास के युवा साथियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उनके जीवन में रोजगार की अवर प्रदान करने में सहयोग करें। कार्यक्रम में अंबिका जोशी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गई।     कार्यक्रम में सिपेट, रायपुर से श्री नीतेश जैन, प्रशासनिक अधिकारी, नियोजन प्रभारी श्री नीलेश शर्मा, पाठ्यक्रम प्रभारी श्री विनय कुमार, श्री नीरज सार्वा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।