चीन में कोरोना पाबंदी हटी तो 5 लाख लोगों ने की आवाजाही

चीन में 8 जनवरी को जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद से देश से आने-जाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है। जो कोविड पॉलिसी लागू होने के पहले वाले समय से 48% ज्यादा है। चीन के नेशनल इमिग्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी दी है।

इधर, भारत में मंगलवार को जारी किए गए हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 89 नए मामले सामने आए हैं। जो 2020 के बाद पिछले 2 सालों में सबसे कम हैं। इसके बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2035 हो गई है। दिल्ली समेत 16 राज्यों में मंगलवार को कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने की भारत की तारीफ
16 जनवरी को भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के दो साल पूरे किए हैं। इस पर मंगलवार को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के CEO मार्क सुजमान ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के मामले में भारत ग्लोबल उदाहरण पेश किया है। जिस तरह से भारत ने 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई और इसके लिए पोर्टल बनाए इससे दूसरे देशों को सीखने की जरूरत है।

वहीं, भारत की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर छप रही मीडिया रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है। मंत्रालय ने ICMR के RTI के जवाब का खंडन किया है। इसमें कहा गया था कि कोरोना वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

दुनिया में कोरोना का हाल

यह तस्वीर बीजिंग के इंटरनेशनल एयपोर्ट की है। इसमें लोग चीन में एंट्री के लिए इंतजार में खड़े दिख रहे हैं।

जापान
जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (17 जनवरी) को वहां 1 लाख 26 हजार 989 मामले दर्ज किए गए। राजधानी टोक्यो में कोरोना के मामलों की संख्या 4,433 से बढ़कर 11,120 हो गई है। मामले सामने आए। मौत का आंकड़ा 357 रहा। जापान और साउथ कोरिया के नागरिकों पर बैन के बाद अब चीन के कुछ लोगों को देश में आने की छूट दी लिए। उनके लिए वीजा के नियमों में ढील की है।

अमेरिका
इधर, अमेरिका की हेल्थ अथॉरिटीज फाइजर की नई वैक्सीन से बुजुर्गों को स्ट्रोक आने के आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि, वहां के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने बताया है कि उनके डेटाबेस में अभी तक ऐसे किसी मामले को दर्ज नहीं किया गया है। जिसके चलते अभी वैक्सीनेशन के प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

दुनिया में कोरोना के मामले

चीन ने कहा है कि कोरोना से मरने वाले 90 फीसदी लोगों को दूसरी बीमारियां भी थीं।

कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 17 लाख 51 हजार 193 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 32 हजार 532 मौतें हो चुकी हैं।

इन देशों ने चीन के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध
चीन से आने वाले यात्रियों पर स्वीडन, जर्मनी, मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और साउथ कोरिया ने प्रतिबंध लगाए हैं। यहां चीन से आने वाले यात्रियों को नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। मोरक्को ने तो चीन के यात्रियों को बैन ही कर दिया है। ताइवान ने भी चीन से आने वालों के लिए कोविड टेस्टिंग कंपलसरी की है। पाकिस्तान और फिलीपींस भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थाईलैंड और न्यूजीलैंड ने कोई भी प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है।

देश-दुनिया में कोरोना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...​​​​​

23 जनवरी को चीन में कोरोना से 25 हजार मौतें होंगी; 3 हफ्ते में 18% आबादी संक्रमित हुई



चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। HK पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर के शुरुआती तीन हफ्ते में ही यहां 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यह आबादी का 18% है।​​​​​​ 

चीन में संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। तब से अब तक शी जिनपिंग सरकार ने इससे निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए। जीरो कोविड पॉलिसी लाई गई। बेहद सख्त लॉकडाउन लगते रहे। तमाम दावों और वादों के बावजूद कोरोना कंट्रोल नहीं किया जा सका।

Post a Comment

और नया पुराने