Top News

पहलवानों सहित सभी प्रदर्शनकारी पुलिस हिरासत में, धरनास्थल से टेंट भी हटाए गए




दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए पहलवान
नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे पहलवान
दिल्ली की सीमाओं पर भारी सुरक्षाबल तैनात

महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि उद्घाटन समारोह में किसी भी तरह का खलल नहीं पड़ने देंगे। वहीं, पुलिस ने महिला महापंचायत के ऐलान के बाद दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया और महापंचायत में शामिल होने आ रहे है आंदोलनकारियों को रोका जा रहा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Mahila Mahapanchayat LIVE UPDATES: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का एलान किया है, जिसके लिए पहलवानों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने महिला महापंचायत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है।

वहीं, खाप पंचायतों के आह्वान पर महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे हैं, जिन्हें पुलिस रोककर हिरासत में ले रही है।

प्रदर्शनकारियों ने किया कानून का उल्लंघन, दोबारा नहीं आने देंगे जंतर-मंतर: पुलिस


दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पहलवानों के कानून का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें जबरन हटाना पड़ा।

अब इन्हें दोबारा जंतर-मंतर पर नहीं आने दिया जाएगा और अगर कोई यहां आने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। शाम को हिरासत में लिए लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा जाएगा।

पुलिस ने खत्म किया पहलवानों का धरना, जंतर-मंतर से हटाए टेंट


मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे पहलवान जब बैरिकेड को कूद कर इधर उधर जाने लगे तब मुख्यालय से दिल्ली पुलिस को सारे पहलवानों को जंतर मंतर से तुरंत हटा देने के निर्देश मिले। जिसके बाद करीब 200 की संख्या में पहलवान और उनके समर्थकों को पुलिस ने बिना बल प्रयोग और लाठी चार्ज किए हिरासत में ले लिया। उन्हें अलग अलग जगहों पर रखा गया है जहां से शाम को छोड़ दिया जाएगा। जिस समय पहलवानों को हिरासत में लिया जा रहा था उस दौरान उनकी संख्या करीब 150 थी, बाद में 50 और आ गए। करीब एक घंटे के अंदर जंतर मंतर से पहलवानों को हटा दिया गया। पुलिस ने टेंट,गद्दा, कारपेट, कूलर आदि सारे सामान को एनडीएमसी के पास जमा करा दिया है।

पुलिस ने धरनास्थल से हटाए तंबू


पहलवानों सहित सभी प्रदर्शनकारियों हिरासत लेने के बाद धरनास्थल से पुलिस तंबू हटा रही है।

दिल्ली पुलिस को प्रदर्शन से निपटने में हासिल है महारत

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक का कहना है, दिल्ली देश की राजधानी होने के नाते यहां साल भर राजनीतिक कारणों की वजह धरना प्रदर्शन होते रहता है, जिससे इस तरह के माहौल से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस को महारत हासिल है।

नई दिल्ली में तैनात की गई थीं पुलिस की 30 कंपनियां


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के करीब 3000 कर्मियों को दिल्ली में जगह-जगह तैनात किया था। नई दिल्ली में 30 कंपनियां पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिनमे छह कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स की थी।

बदरपुर बॉर्डर पर सामान्य हुई स्थिति


प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद बदरपुर बॉर्डर पर स्थिति सामान्य है।

इन जगहों पर भेजे हिरासत में लिए प्रदर्शनकारी


हिरासत में लिए गए पहलवानों और उनके समर्थकों को रखने के लिए फतेहपुर बेरी, नजफगढ़, कापस हेड़ा, न्यू पुलिस लाइन और शहादरा में इंतजाम किए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली


ग्रेटर नोएडा में मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालते किसान।
12 : 46 : 20 PM
हम शांतिपूर्ण मार्च कर रहे थे: साक्षी मलिक


पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा- हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।

महिला पुलिसकर्मी चोटिल


साक्षी मालिक को हिरासत में लेते वक्त पहलवान ने एक महिला पुलिसकर्मी के पेट मारी लात। बताया जा रहा है कि चोट लगने से महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई। उन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस हिरासत में संगीता फोगट


पहलवान संगीता फोगट को पुलिस ने धरनास्थल जंतर-मंतर से हिरासत में लिया है।


पुलिस ने धरनास्थल से हटाए तंबू


सभी को हिरासत में लेकर पुलिस ने धरनास्थल से हटाए तंबू।

पुलिस ने खत्म कराया धरना


सभी को हिरासत में लेकर पुलिस ने खत्म कराया धरना।
12 : 24 : 10 PM
मीडिया कर्मियों को भी हिरासत में ले रही पुलिस


धरनास्थल से प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ मीडिया के लोगों को भी हिरासत में ले रही है पुलिस।

धरनास्थल पर मौजूद लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया


पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर, धरनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लिया है।
12 : 20 : 07 PM
धरनासथल पहुंची पुलिस


धरनास्थल जंतर-मंतर पहुंचकर पुलिस खिलाड़ियों को हिरासत में ले रही है।

प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हाथापाई


महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च करते पहलवानों को हिरासत में ले लिया है।

इस बारे में जानकारी दे हुए बजरंग पुनिया ने कहा, हमने कोई बेरिकेड्स नहीं तोड़े। उन्होंने (पुलिस) साक्षी (मलिक) को पहले ही हिरासत में ले लिया है।"

जनपथ पर पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी


महिला सम्मान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे लोगों ने जनपथ मार्किट के सामने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती पुलिस


नए संसद भवन की ओर जाते प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती पुलिस।

पुलिस ने बंद किए जंतर-मंतर जाने के रास्ते

Post a Comment

और नया पुराने