Top News

'अच्छे दिन', 'घर-घर मोदी', 'अबकी बार मोदी सरकार'... जब नारों ने बदल दिया चुनाव का रुख

Modi Government 9 Yearsसाल 2014 की तरह ही बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका अबकी बार फिर मोदी सरकार नारे ने निभाई थी। मिशन 2019 के लिए BJP ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा दिया था।



नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Modi Government 9 Years: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। बीजेपी की इस जीत में चुनावी नारों ने अहम रोल अदा किया था। साल 2014 में भाजपा ने करीब 10 साल के लंबे अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की और इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से सत्ता पर काबिज हुई। आज हम आपको उन नारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके दम पर भाजपा ने अकेले ही चुनावी फिजा को बदल कर रख दिया था।

BJP की 10 साल बाद केंद्र की सत्ता में वापसी

दरअसल, साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने 336 सीटें हासिल कर केंद्र की सत्ता पर कब्जा जमाया था। बीजेपी ने अकेले ही 282 सीटें जीती थी। ऐसा पहली बार था जब किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी ने बहुमत हासिल किया था। वहीं, कांग्रेस को महज 44 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत में जितनी बढ़ी भूमिका नरेन्द्र मोदी ने निभाई थी, उस ज्यादा अहम रोल चुनावी नारों का रहा था।

'अबकी बार मोदी सरकार' नारे ने बदला चुनाव

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए चुनावी नारों का सहारा लिया। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई ऐसे नारे दिए, जो आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गए। बीजेपी ने 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा दिया। बीजेपी ने कांग्रेस की नाकामयाबी गिनाने के लिए 'अबकी बार मोदी सरकार' के नारे जमकर इस्तेमाल किया। ये नारा बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक की जुबान पर चढ़ गया। इसी तरह कई ओर भी नारे दिए गए, जिन्होंने बीजेपी को चुनाव जिताने में अहम रोल अदा किया।
इन नारों ने लगाई BJP की नैया पार'बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार'
'कांग्रेस मुक्त भारत'
'अच्छे दिन आने वाले हैं'
'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी'
'सबका साथ सबका विकास'

हालांकि, बीजेपी के नारों क जवाब में कांग्रेस ने भी कुछ नारे दिए थे, जिनमें 'हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की', 'कट्टर सोच नहीं, युवा जोश' जैसे नारे भी कांग्रेस को जीत नहीं दिला पाए थे।
2019 में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

साल 2014 की तरह ही बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका अबकी बार फिर मोदी सरकार' नारे ने निभाई थी। मिशन 2019 के लिए BJP ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा दिया था। बीजेपी ने नारे में कहा था कि- आज सब मिलकर लें संकल्प, अबकी बार, फिर मोदी सरकार। इसके अलावा मोदी है तो मुमकिन है का नारा दिया गया था।
मोदी लहर के आगे विपक्षी दल हुए पस्त

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं थी और नरेन्द्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। हालांकि, विपक्ष ने इस चुनाव के दौरान भाजपा को रोकने के लिए एड़ी चोटी तक का जोर लगाया था, लेकिन मोदी लहर में विपक्ष साफ हो गया। विपक्ष का नारा 'मोदी हटाओ देश बचाओ और अब होगा न्याय' भी कुछ खास चमत्कार नहीं दिखाया पाया था।

Post a Comment

और नया पुराने