लखनऊ में शनिवार दोपहर तेज आंधी के बाद बारिश से कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। जिससे राजधानी में बिजली संकट खड़ा हो गया। बारिश बंद होते ही टीमें इसे सुधारने में जुट गई हैं।
Storm In Lucknow: लखनऊ में तेज आंधी-बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली संकट, खंभे और पेड़ गिरने से सप्लाई बाधित
राजधानी के कई क्षेत्रों में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी के कारण बिजली संकट हो गया। बीस मिनट की आंधी ने दर्जनों बिजली के खंभे उखाड़ दिया। कोई खंभे तार लेकर गिरे तो किसी पेड़ गिरने से बिजली लाइनें ध्वस्त हो गई। इसके कारण राजधानी में बिजली संकट खड़ा हाे गया। बारिश के कारण मरम्मत से जुड़ा काम भी अभियंताओं की टीम घंटों नहीं कर सकी।
मौसम ठीक होने से बिजली को लेकर तो ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी, लेकिन पानी को लेकर जरूर संकट रहा। हुसैनगंज, गोमती नगर, चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, सेस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ जो ग्रामीण क्षेत्रों में आता हैं, यहां बिजली के खंभे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए। मुख्य अभियंता सिस संजय जैन ने बताया कि सभी खंडों में बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, कुछ स्थानों पर जहां बारिश बंद हो गई हैं, वहां मरम्मत से जुड़ा कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
परिवर्तन चौक से कैसरबाग जाने वाल रोड किनारे लगा विशाल वृक्ष जड़ सहित उखड़कर 33 केवी लाइन पर जा गिरा, इसके कारण आधा दर्जन बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए और लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसी तरह कचहरी के पास भी लाइनें बिजली की प्रभावित हुई। गोमती नगर के विवेक खंड, विनय खंड, वास्तु खंड, सेस प्रथम के साउथ सिटी, तेलीबाग, वृंदावन योजना के अधिकांश सेक्टर, महानगर, निराला नगर, निशातगंज सहित शहर के अस्सी फीसद क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।
Storm In Lucknow: लखनऊ में तेज आंधी-बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली संकट, खंभे और पेड़ गिरने से सप्लाई बाधित
राजधानी के कई क्षेत्रों में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी के कारण बिजली संकट हो गया। बीस मिनट की आंधी ने दर्जनों बिजली के खंभे उखाड़ दिया। कोई खंभे तार लेकर गिरे तो किसी पेड़ गिरने से बिजली लाइनें ध्वस्त हो गई। इसके कारण राजधानी में बिजली संकट खड़ा हाे गया। बारिश के कारण मरम्मत से जुड़ा काम भी अभियंताओं की टीम घंटों नहीं कर सकी।
मौसम ठीक होने से बिजली को लेकर तो ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी, लेकिन पानी को लेकर जरूर संकट रहा। हुसैनगंज, गोमती नगर, चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, सेस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ जो ग्रामीण क्षेत्रों में आता हैं, यहां बिजली के खंभे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए। मुख्य अभियंता सिस संजय जैन ने बताया कि सभी खंडों में बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, कुछ स्थानों पर जहां बारिश बंद हो गई हैं, वहां मरम्मत से जुड़ा कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
परिवर्तन चौक से कैसरबाग जाने वाल रोड किनारे लगा विशाल वृक्ष जड़ सहित उखड़कर 33 केवी लाइन पर जा गिरा, इसके कारण आधा दर्जन बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए और लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसी तरह कचहरी के पास भी लाइनें बिजली की प्रभावित हुई। गोमती नगर के विवेक खंड, विनय खंड, वास्तु खंड, सेस प्रथम के साउथ सिटी, तेलीबाग, वृंदावन योजना के अधिकांश सेक्टर, महानगर, निराला नगर, निशातगंज सहित शहर के अस्सी फीसद क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।