इस साल टी20 में शुभमन ने चार शतक जड़े हैं। वो फिलाहाल तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2023 में शुभमन ने तीन शतक जड़े।
भारतीय क्रिकेट को लेकर सबसे बड़ी दिलचस्प बात है कि देश में एक बल्लेबाज का करियर खत्म होते-होते एक नया महान बल्लेबाज तैयार हो जाता है। पिछले कई दशकों से यह सिलसिला जारी है। सुनील गावस्कर की करियर जब खत्म होने वाली थी तो देश को सचिन तेंदुलकर के रूप में एक महाना बल्लेबाज मिला।
सचिन के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दारोमदा विराट कोहली ने संभाला। क्या विराट कोहली का अगला उत्तराधिकारी शुभमन गिल होंगे? क्योंकि जिस तरह शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत की वो इस बात की झलक देती है कि आने वाले वक्त में वो कितने महान बल्लेबाज बन सकते हैं।
मुंबई के खिलाफ शुभमन ने की शानदार बल्लेबाजी
इस साल टी20 में शुभमन ने चार शतक जड़े हैं। वो फिलाहाल तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2023 में शुभमन ने तीन शतक जड़े। क्वालीफायर2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन ने 60 गेंदों पर शानादर 129 रन की पारी खेली। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 62 रन से जीत लिया।
सचिन-शुभमन की मुलाकात हो रही वायरल
मैच खत्म होने के बाद शुभमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल ने एक-दूसरे से खूब बातचीत की है। इन दोनों की बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।