Top News

Shubman Gill की बल्लेबाजी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज ने बोली दिलचस्प बात





सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर गिल शाॉट खेलते हुए अपना संतुलन बनाने में सफल रहेंगे तो रन उनके बल्ले से बहता रहेगा। गावस्कर ने कहा कि गिल की मौजूदा फॉर्म का फायदा न सिर्फ गुजरात टाइटंस को मिलेगा बल्कि टीम इंडिया के लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी है।
 आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार 129 रन की पारी खेली। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली। इस शानदार पारी के बदौलत गुजरात ने मुंबई को 62 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। इस सीजन गिल ने अब तक तीन शतक जड़े हैं। इस पूरे सीजन गिल शानदार फॉर्म में दिखे। वो अब तक इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

शानदार फॉर्म में है गिल

लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटंस फाइनल खेलने के लिए तैयार है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की इस शानदार बल्लेबाजी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई। गावस्कर ने कहा कि अगर गिल शाॉट खेलते हुए अपना संतुलन बनाने में सफल रहेंगे तो रन उनके बल्ले से बहता रहेगा। गावस्कर ने आगे कहा कि गिल की मौजूदा फॉर्म का फायदा न सिर्फ गुजरात टाइटंस को मिलेगा बल्कि टीम इंडिया के लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी है।

गावस्कर ने गिल की जमकर तारीफ की

उन्होंने कहा कि फिलहाल गिल ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर रखा है। दरअसल, शुभमन गिल की बैटिंग स्किल काफी शानदार है। वो कोशिश करते हैं कि ज्यादातर शॉट सीधे बल्ले से ही जड़ें। वो हर पारी के साथ बेहतर हो रहे हैं। इसलिए यह सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर नहीं है बल्कि टीम इंडिया के लिए भी एक गुड न्यूज है।

Post a Comment

और नया पुराने