Top News

खुशियों की दास्तां सुखद वर्तमान के साथ गायत्री ने रखी सुनहरे भविष्य की नींव

खुशियों की दास्तां सुखद वर्तमान के साथ गायत्री ने रखी सुनहरे भविष्य की नींव



खुद का उद्यम खड़ा करेंगे तो हम आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपनी मर्जी के मालिक बनेंगे। साथ ही अपने परिवार की आगे आने वाली पीढ़ी के लिये भी पहले से ही स्वरोजगार का इंतजाम कर सुनहरे भविष्य की नींव रख पायेंगे। मेरी यह मंशा “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” के तहत परवान चढ़ी है।
यह कहना है ग्वालियर शहर के नूरगंज सेवानगर क्षेत्र की निवासी श्रीमती गायत्री यादव का । उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिले 20 लाख रूपए के ऋण-अनुदान से आरओ वाटर सप्लायर इकाई स्थापित की है। गायत्री देवी बताती हैं कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से मुझे इस योजना के बारे में जानकारी मिली। साथ ही मेरी रूचि के अनुसार उद्यम स्थापित करने के लिये मुझे प्रेरणा भी मिली। गायत्री को अपना उद्यम स्थापित करने के लिये यह ऋण अनुदान बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से मिला है। उन्होंने हजीरा क्षेत्र में “महाकाल वाटर सप्लायर” के नाम से अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित की है।
गायत्री का कहना है कि आरओ वाटर सप्लायर इकाई से मेरे परिवार को आय का एक अच्छा स्त्रोत मिल गया है, जिससे मेरे परिवार के जीवन स्तर में सुखद बदलाव आया है। इतना ही नहीं हम अपनी इकाई के माध्यम से चार अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। वे कहती हैं कि आरंभ में अपना कारोबार आगे बढ़ाने में दिक्कतें जरूर आईं, जिसे हमने सोशल नेटवर्किंग का सहारा लेकर दूर कर लिया।
सरकार के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए गायत्री बोलीं कि युवाओं को नौकरी के पीछे पड़ने की बजाया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जैसी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिये आगे आना चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने