Top News

खुशियों की दास्तां राधा बोलीं मेरे भाई ने मुझे घर बैठे रूपए भेजे है







इतने रूपए के लिये पता नहीं कहाँ-कहाँ भटकना पड़ता था, वो रूपए भाई ने मुझे घर बैठे भेजे हैं। इससे हम बहुत खुश हैं। मुझ जैसी जरूरतमंद महिलाओं को ये रूपए बहुत काम आयेंगे।

यह कहना है उपनगर ग्वालियर निवासी श्रीमती राधा सविता का । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त भेजने के उपलक्ष्य में सोमवार को कोटेश्वर मंदिर के समीप आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने राधा सविता पहुँची थीं। वे बोलीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना से मुझ जैसी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को बड़ा सहारा मिला है।

राधा सविता कहने लगीं कि हमारे भैया शिवराज ने आज मेरे खाते में फिर से एक हजार रूपए डाले हैं। इससे हमारा सम्मान ही नहीं आत्मबल भी बढ़ा है। ये रूपए मुझे आड़े वक्त में बहुत काम आयेंगे। हम सब बहनें शिवराज भैया का यह उपकार भुला नहीं पायेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने