भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आज वन विभाग के सामान्य वन मण्डल भोपाल द्वारा प्रात: 7 बजे वन विहार से "रन फॉर टाइगर'' दौड़ का आयोजन किया गया।
रन फॉर टाइगर दौड़ को प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक ने रवाना किया। यह दौड़ वन विहार गेट क्रमांक-2 से भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी तिराहा, जन-जातीय संग्रहालय, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय होते हुए वन विहार के गेट क्रमांक-1 पर समाप्त हुई। रन फॉर टाइगर दौड़ करीब 6.50 किलोमीटर की थी। दौड़ में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ सभी आयु वर्ग के नागरिक भी शामिल हुए। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि से भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी श्री सत्यानंद, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी श्री शुभरंजन सेन, डायरेक्टर वन विहार श्रीमती पद्माप्रिया बालकृष्णन मौजूद थे।