Top News

राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश की बेटियों को मिले पढ़ने-लिखने के अवसर

  

राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश की बेटियों को मिले पढ़ने-लिखने के अवसर

राज्य मंत्री श्री पटेल ने विकास पर्व पर किये 2.61 करोड़ के भूमि-पूजन/लोकार्पण

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना से प्रदेश की बेटियों को पढ़ाई-लिखाई करने के बेहतर अवसर मिले है। अब प्रदेश की बेटियाँ अच्छे पदों पर काम करके प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल शुक्रवार को सतना जिले के रामनगर विकासखंड में 2 करोड़ 61 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करने के बाद विकास पर्व को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने विकास पर्व के दौरान ग्राम कर्रा, गोविन्दपुर, नारायणपुर, जोबा और सागौनी में ग्रामीणों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया है। राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्व के वर्षों में प्रदेश में बेटी का विवाह पिता और परिवार के लिए कठिनाई के तौर पर देखा जाता था। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जननी एक्सप्रेस समेत अनेक योजनाओं की जानकारी दी। राज्य मंत्री ने इस मौके पर 2 सुदूर सड़कों का भूमि-पूजन और विधायक मद से निर्मित एक सड़क का लोकार्पण किया।

Post a Comment

और नया पुराने