Top News

MP Election: उम्मीदवारों के एलान के पहले BJP खोलेगी चुनाव कार्यालय, कल राजगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

MP Election: उम्मीदवारों के एलान के पहले BJP खोलेगी चुनाव कार्यालय, कल राजगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

कांग्रेस की बैठक लेने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बुधवार को राजगढ़ आएंगे। विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है उसी के साथ भाजपा भी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है। भाजपा में उम्मीदवारों के नामों का एलान चुनाव तारीखें सामने आने के बाद होगा लेकिन चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कार्यालय उम्मीदवार घोषित होने के पहले ही खोले जाएंगे।

राजगढ़, जेएनएनः मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही दल भाजपा-कांग्रेस युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। भले ही भाजपा में उम्मीदवारों के नामों का एलान चुनाव तारीखें सामने आने के बाद होगा, लेकिन भाजपा द्वारा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कार्यालय उम्मीदवार घोषित होने के पहले ही खोल दिए जाएंगे।
उम्मीदवार घोषित होने के पहले पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का यह संदेश देने के मूड में है कि हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है। इसी को ध्यान में रखते हुए वह अभी से कार्यालय खोलने की तैयारी में है। 14 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र का कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है।

उधर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बुधवार को राजगढ़ आएंगे। विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है उसी के साथ भाजपा भी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है। पिछले दिनों भोपाल में हुई पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक के दौरान यह साफ हो गया है कि चुनाव तारीखों व उम्मीदवारों के नामों का एलान होने का इंतजार नहीं करना है, बल्कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थान देखते हुए प्रचार कार्यालय खोल लिए जाएं।

वहां पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठना शुरू करें व एक ही संदेश देना है कि हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है। इस संदेश को प्रत्याशी चयन के पहले हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जुगत में भाजपा जुट गई है। गुटबाजी से निपटने के लिए पार्टी के चिन्ह को कर रहे आगे राजनीति के जानकारों की मानें तो उम्मीदवार तय होने के साथ ही गुटबाजी हावी होना शुरू हो जाती है।

ऐसे में उम्मीदवार चयन के बाद गुटबाजाी हावी न हो इसलिए पार्टी के चुनाव चिन्ह को आगे रखते हुए काम करना शुरू करना है। इसीलिए पहले से ही कार्यालय खोलते हुए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को चिन्ह से जोड़कर रखना है। ताकि उम्मीदवार चयन के बाद यदि कहीं विरोध के स्वर नजर भी आते हैं तो उन्हें चुनाव कार्यालयों के माध्यम से पहले से दिए जाने वाले संदेशों के माध्यम से नियंत्रित किया जा सके।

स्थानीय नेताओं के समन्वय से तय करेंगे स्थान जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विस क्षेत्र के नेताओं से समन्वय करते हुए स्थान तय किए जाएंगे। सभी के सुझाव व आपसी सहमति के बाद प्रचार कार्यालय का स्थान तय करते हुए कार्यालय खोले जाएंगे। इसी के साथ संबंधित क्षेत्रों के नेता व कार्यकर्ता अधिक से अधिक समय उन कार्यालयों में देंगे।

इतना ही नहीं यदि कहीं किसी अभियान व कार्यक्रमों के लिए एकित्रत होना है या अमलीजामा पहनाना है तो उसकी रूपरेखा भी उन्हीं कार्यालयों में बैठकर तय की जाएगी। कार्यालयों का पूरी तरह से सदुपयोग करने की तैयारी है। कांग्रेस की जिला बैठक बुधवार को उधर चुनावी तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बुधवार को दोपहर 12 बजे राजगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय में रखा गया है।

जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शिव भाटिया उपिस्थत होंगे। वह राजगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं व पदाकधिाकरियों को संबोधित करेंगे। उनसे वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। बैठक में पार्टी की जिला टीम, ब्लाक टीम, मंडलम, सेक्टर की टीमों को अपेक्षित किया गया है।
सेक्टर व मंडलम स्तर पर दिया प्रशिक्षण

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी द्वारा सेक्टर व मंडलम स्तर पर बीएलए सहित मंडलम व सेक्टर प्रभारियों को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। हर विधानसभा में एक से अधिक ब्लाकों में यह बैठकें करते हुए प्रशिक्षण दिया है। कार्यकर्ताओं को बैठकों के जरिए चुनाव में मतदान केंद्र पर डटे रहने की सलाह दी जा रही है।

साथ ही फिलहाल मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है तो उसके लिए भी नाम जुड़वाने, फर्जी नाम कटवाने के लिए जानकारियां प्रदान की गई हैं।

जिला महामंत्री भाजपा अमित शर्मा का कहना है कि,


अगस्त तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा कार्यालय खोलना है। इसको लेकर वरिष्ठ नेतृत्व से निर्देश मिल चुके हैं। जिला बैठक में भी इसको लेकर चर्चा हो चुकी है।

Post a Comment

और नया पुराने