विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका - जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा
जिला पंचायत सभागार में में आपदा प्रबंध संस्थान के निर्देशन एवं जिला प्रशासन सागर के समन्वय से समग्र आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवी संस्थाओं का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सीइओ श्री पीसी शर्मा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. जॉर्ज वी जोसेफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं एवं दो दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि रोटेरियन विनोद शमशेर सिंह राणा एडवोकेट ने कहा सभी लोगों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग लेनी चाहिए जिससे भविष्य में आने वाली संभावित आपदाओं से बच सकें।
मुख्य अतिथि श्री पीसी शर्मा ने कहा आपदा प्रबंधन हमारी दैनिक दिनचर्या का ही एक भाग है। इस प्रशिक्षण से हमें आपदा के पूर्व तथा बाद आने वाली सावधानियों एवं उपायों के संबंध में प्राप्त जानकारी समुदाय को आपदा की स्थिति में मदद पहुचाने का कार्य जिले की सभी स्वयं सेवी संस्थाएं करें जिससे प्राप्त प्रशिक्षण का समुदाय में ज्यादा से ज्यादा क्रियान्वयन हो सके। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं को अवगत कराया गया तथा समस्त स्वयंसेवी संगठनों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा ने भूकंप आपदा प्रबंधन में गैर-संरचनात्मक उपायों के बारे में एवं तुरंत अनुक्रिया तथा सर्प- दंश भ्रांतियां एवं बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में जिले के लगभग 80 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। के. के. मिश्रा जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा परिषद से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों को प्रशिक्षण की जानकारी ज्यादा से ज्यादा समाज में पहुचाने हेतु संगठनों से आग्रह किया जिला होमगार्ड से सब इंस्पेक्टर विनीत तिवारी द्वारा ने जिले में उपलब्ध आपदा नियंत्रण के उपकरण के संबंध में जानकारी दी एवं डेमोंसट्रेशन जिला पंचायत परिषद में कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि द्वारा सहभागिता की गई।