ग्वालियर आने वाले पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करें – कलेक्टर श्री सिंह
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना को लेकर हुई होटल व ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की बैठक
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में आने वाले पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। साथ ही उन्हें शहर की ऐतिहासिकता और पर्यटन स्थलों से भी परिचित कराएँ, जिससे अपने शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिले। यह बात कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्वदेश दर्शन 2.0 को लेकर आयोजित हुई शहर के ट्रांसपोर्टर एवं होटल व्यवसाइयों की बैठक में कही।
मंगलवार की देर शाम स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में होटल एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों से यह भी कहा गया कि वे अपने पंजीयन NIDHI PORTEL पर अवश्य कराएँ। इससे देश – विदेश से आने वाले पर्यटकों को आपके संस्थान की जानकारी मिलेगी। जाहिर है सभी व्यवसाइयों को फायदा भी होगा। इस पोर्टल पर पंजीयन पूर्णत: नि:शुल्क है। पोर्टल पर ऑटो व टैक्सी इत्यादि का पंजीयन भी कराया जा सकता है। साथ ही होटल, होम स्टे व धर्मशाला इत्यादि का पंजीयन भी कराया जा सकता है।
निधि पोर्टल पर पंजीयन में दिक्कत आने पर मोबाइल फोन नम्बर 9801227734 पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस पी सिंह, स्वदेश दर्शन योजना के नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म के अधिकारी मौजूद रहे।