बैटरी वाली ट्राई साइकिल पाकर खुश हैं दिव्यांग पप्पू लोधी
बैटरी वाली ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग श्री पप्पू लोधी अत्यंत खुश है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिनके माध्यम से आज मुझे यह बैटरी वाली गाड़ी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मुझे चलने में अत्यंत परेशानी होती थी क्योंकि मैं पैरों से विकलांग हूं, जिसके कारण मैं अपने कार्य नहीं कर पाता था किंतु आज जब मुझे यह बैटरी वाली ट्राई साइकिल प्राप्त हुई है इससे मैं अब अपने कार्य आसानी से कर सकूंगा। उन्होंने बताया कि यह बैटरी वाली ट्राई साइकिल को चार्ज करने में ज्यादा बिजली भी नहीं लगेगी और कम से कम बिजली में यह ट्राई साइकिल की बैटरी आराम से चार्ज हो जाएगी और हम अपने निमोन गांव के आजू-बाजू आसानी से जा सकेंगे।