विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत तीसरे दिन हरिसिंह गौर वार्ड और वृंदावन वार्ड में लगाए गए शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीसरे दिन नगर निगम द्वारा पीतांबरा मंदिर हरीसिंह गौर वार्ड और वृंदावन मंदिर परिसर वृंदावन वार्ड में शिविर आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र जमा किए । शिविरों में लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त की और चिकित्सीय परामर्श लिया ।
शिविर का शुभारंभ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षद रूपेश यादव, धर्मेंद्र खटीक, रितेश तिवारी ,रोशनी वसीम खान, भरत माते, पूर्व पार्षद नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री डब्बू साहू, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों और नागरिकों को प्रधानमंत्री द्वारा देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं जैसे- आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना आदि ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया है,और इन जनल्याणकारी योजनाओं का लाभ शेष बचे नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्डों में शिविर लगाकर योजनाओं के शेष बचे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है
निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पीतांबरा मंदिर और वृंदावन मंदिर परिसर मे शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत पिछली विकास यात्रा के दौरान लक्ष्य समाप्त हो गया था लेकिन इस यात्रा के द्वितीय चरण के दौरान लक्ष्य पर्याप्त है इसलिए जो भी पात्र हितग्राही है वह आवेदन करें और योजना का लाभ लें, इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय प्रारंभ करने या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान किया जा रहा है, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत भी स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है इसके अलावा विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं के पात्र व्यक्ति इन शिविरों में अथवा निगम कार्यालय में आकर आवेदन करें ताकि उन्हें योजनाओं के लाभ से लाभांवित किया जा सके। उन्होने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिये हमें प्रयास करने होंगे। देश की जो आर्थिक क्षमता है व समृद्वि है उसको बढ़ाने के लिये हमें प्रयास करना पडेंगे जिसमें महिलाओं की बराबरी सुनिश्चित करना होगी, जिससे हमारा भारत देश विकसित भारत बनेगा। उन्होने कहा कि नगर निगम से संबंधित किसी भी प्रकार की जैसे
पेंशन योजनायें, सफाई , पेयजल से संबंधित समस्यायें सहित जो भी कार्य है उनको प्राथमिकता से कराया जा रहा है इसलिये कोई भी नागरिक परेसान न हो और उनके निराकरण के लिये सीधे नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते है। नामांतरण प्रकरणों का शिविर लगाकर निराकरण किया जाता है इसलिए जनता को उनके निराकरण के लिए अब भटकना नहीं पड़ता।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान दिलाई है, वह हम सबके लिए गर्व की बात है, कोरोना काल में जब छोटे-छोटे व्यवसाईयों का व्यवसाय बंद हो जाने के कारण आर्थिक परेशानी आ गई थी, ऐसे समय में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाकर छोटे- छोटे व्यवसाईयों के लिए ब्याज मुक्त ऋण राशि उपलब्ध कराकर उन्हें पुनः अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद की और उन्हें सूदखोरों के चुंगल में फसने से बचाने का काम किया है।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को एम.आई.सी.सदस्य श्री धर्मेन्द्र खटीक, पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने भी संबोधित किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी- मेरी जुबानी के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किए गए तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक का वितरण किया गया, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिविर का निरीक्षण कर नागरिकों से संवाद किया। शिविर में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम के रूप में टी-शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया गया।
शिविरों की श्रृंखला में 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे महलवार देवी मंदिर, काकागंज तथा दोपहर 3 बजे से मालगोदाम परिसर ,विघायक निवास के पास,बालाजी मंदिर रोड अंबेडकर वार्ड में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमति सुषमा यादव, पूनम सोनी भारती ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।