Top News

खेला कर दिया रे! गेम चेंजर का काम तमाम, कमाई में आगे निकली ये मूवी

खेला कर दिया रे! गेम चेंजर का काम तमाम, कमाई में आगे निकली ये मूवी

Sankranthiki Vasthunam Collection Day 8 साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) की लेटेस्ट फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। इस आधार पर 8 दिन के भीतर संक्रांतिकी वस्तुनम ने राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।

संक्रांतिकी वस्तुनम की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- X)

 Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 8: मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। तेलुगु सिनेमा की पेशकश के तौर पर गेम चेंजर (Game Changer), डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) और संक्रांतिकी वस्तुनम के बीच कमाई के मामले में एक दूसरे से आगे निकले की होड़ मची हुई है।


इस बीच दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम अपने धमाकेदार कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया है और राम चरण (Ram Charan) की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर को सिर्फ 8 दिन के भीतर ही बिजनेस के मामले में धूल चटा दी है।


संक्रांतिकी वस्तुनम की बेहतरीन कमाई जारीवीकेंड के बाद संक्रांतिकी वस्तुनम की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन उतनी नहीं कि जिसकी वजह से इसे कम आंका जाएगा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 8वें दिन संक्रांतिकी वस्तुनम बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ का कारोबार किया है, जो वीक डे की तुलना में काफी सही माना जा रहा है। हालांकि, सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कलेक्शन करीब 2 करोड़ घटा है।



फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके बावजूद वेंकटेश दग्गुबाती की संक्रांतिकी वस्तुनम 10 जनवरी को रिलीज होने वाली राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से कमाई के मामले में आगे निकल गई है। दरअसल गेम चेंजर ने रिलीज के 12 दिन में अब तक 127.15 करोड़ की इनकम कर पाई है और फिल्म पैन इंडिया रिलीज के साथ हिंदी में भी मौजूद है।

संक्रांतिकी वस्तुनम 8 दिन में कलेक्शन- 128.50 करोड़

गेम चेंजर 12 दिन में कलेक्शन- 127.15 करोड़


फोटो क्रेडिट- एक्सलेकिन संक्रांतिकी वस्तुनम को फिलहाल हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया है। अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि बगैर हिंदी बेल्ट के इस फिल्म ने गेम चेंजर का काम तमाम कर डाला है। बता दें कि संक्रांतिकी वस्तुनम एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो अपनी शानदार कहानी से फैंस के दिलों को जीत रही है।


संक्रांतिकी वस्तुनम का कलेक्शन ग्राफ
दिन कलेक्शन
पहला दिन 23 करोड़
दूसरा दिन 20 करोड़
तीसरा दिन 17.5 करोड़
चौथा दिन 16 करोड़
पांचवा दिन 17.75 करोड़
छठा दिन 19.35 करोड़
सातवां दिन 8.4 करोड़
आठवां दिन 6.50 करोड़
टोटल 128.50 करोड़
इन आंकड़ों को देख आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि संक्रांतिकी वस्तुनम ने शानदार लय के साथ कारोबार किया है।

Post a Comment

और नया पुराने